Joharlive Team

लातेहार। बालूमाथ थाना क्षेत्र के लटदाग जंगल में पुलिस और टीपीसी नक्सली संगठन के बीच शनिवार को जमकर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद चले सर्च अभियान में पुलिस ने उग्रवादियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर राइफल समेत अन्य सामग्री बरामद की है।मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान अभी जारी है।

दरअसल, तेतरिया कोलियरी में अपराधियों की ओर से तांडव मचाने के बाद शनिवार को पुलिस सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की लटदाग जंगल में उग्रवादी जमे हुए हैं। इसी सूचना पर पुलिस जंगल में पहुंची, जहां पुलिस को देखते हैं उग्रवादी फायरिंग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी वहां से भागने लगे। भागने के क्रम में उग्रवादियों का हथियार वहीं छूट गए।

एसपी ने की पुष्टि इस संबंध में मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि मुठभेड़ में एके-47 समेत एक एसएलआर राइफल बरामद की गई है. सर्च अभियान अभी जारी है। लातेहार में इन दिनों नक्सलियों और अपराधियों की गतिविधियां बढ़ गई है। जिससे लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।

Share.
Exit mobile version