उत्तर प्रदेश: के पीलीभीत जिले में यूपी और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. इस मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल आतंकियों को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
कैसे हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ तब हुई जब आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर चौकी पर एक हैंड ग्रेनेड फेंका. इस हमले के बाद यूपी और पंजाब पुलिस ने आतंकियों का पीछा किया और यह ऑपरेशन पूरनपुर इलाके में अंजाम दिया गया.
बरामद हुए घातक हथियार
आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है, जिसमें शामिल हैं दो AK-47 राइफलें, दो ग्लॉक पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस
घायल आतंकियों की पहचान
पुलिस ने बताया कि घायल आतंकियों की पहचान रवि, गुरविंदर और जसप्रीत के रूप में हुई है. ये तीनों खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सक्रिय सदस्य हैं. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ये आतंकी पाकिस्तान में प्रशिक्षित हुए थे और भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
खालिस्तानी आतंकवाद से कनेक्शन
मुठभेड़ पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में हुई. पुलिस ने आतंकियों के पास से बरामद हथियारों और सामान के आधार पर यह पुष्टि की है कि वे खालिस्तानी आतंकवाद से जुड़े हुए थे. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आतंकियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है.