उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़। CRPF 168 Bn बटालियन और नक्सलियों के बीच चल रही है मुठभेड़। मुठभेड़ में असिसटेंट कमांडेंट SB तिर्की शहीद, झारखंड के है निवासी बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।एक जवान भी जख्मी ।