दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के तुमकपाल के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन लाख रुपए का एक नक्सली ढेर हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि हुयी मुठभेड में मारे गए नक्सली की पहचान प्रतिबंधित माओवादी संगठन दरभा डिवीजन की प्लाटून नंबर 31 का सदस्य लखमा कवासी निवासी कोडोपाल थाना कटेकल्याण जिला में दंतेवाड़ा के रूप में हुयी है। मुठभेड़ स्थल से एक देशी पिस्टल, पांच किलो आइईडी, नक्सल वर्दी, पिटटू, वायर, नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा बताया कि थाना कटेकल्याण क्षेत्र की पहाड़ियों पर कटेकल्याण एरिया कमेटी के लगभग 10 से 15 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी सूचना मिली थी। इसी आधार पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम रवाना की गयी। ग्राम तुमकपाल अरजलपारा के जंगल में घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस पार्टी अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में यह नक्सली ढेर हो गया।