Dantewada : मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पांच नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है. जबकि केवल तीन की ही बॉडी बरामद की गई हैं. पुलिस को मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए है.
भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
SP गौरव राय ने बताया कि सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान के तहत दोनों जिलों की सीमा पर यह ऑपरेशन चलाया गया था. मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई, जब नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला किया. पुलिस ने ताबड़तोड़ जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद तीन नक्सली मारे गए. मुठभेड़ स्थल से इंसास, 303, 315 बोर बंदूकों के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ है. अभी भी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है, और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस को इंद्रावती नदी के पार नक्सलियों के बड़े कैडर के जमा होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 500 जवानों की टीम कोर इलाके में भेजी गई थी.
बता दें कि हाल ही में 20 मार्च को भी छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की थी, जब बीजापुर और कांकेर में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 30 नक्सली ढेर किए गए थे. केंद्रीय गृहमंत्री ने इसे “नक्सलमुक्त भारत” अभियान में महत्वपूर्ण सफलता बताया था.
Also Read : Bihar Board 12th Results 2025, यहां देखें अपना परिणाम
Also Read : घूसखोर मनरेगा BPO अब ACB के शिकंजे में
Also Read : SI-ASI स्तर के 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला… देखें लिस्ट