Joharlive Team
रांची। खूंटी जिला के अड़की थाना अंतर्गत तुबिल जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सोमवार अहले सुबह दोनों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से गोलीबारी कई घंटों तक चली, जिसमें पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों का दस्ता जंगल की तरफ भाग गया। नक्सलियों के भागे जाने के बाद सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि खूंटी में लंबे समय के बाद नक्सलियों की सक्रियता हाल के दिनों में देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि अड़की क्षेत्र में स्पेशल मिलिट्री कमीशन टीम की इंट्री हुई है। खूंटी एसपी आशुतोष शेखर लगातार अड़की थाना में कैम्प किए हुए है। हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी तरह की कोई उपलब्धि हासिल नहीं हुई है।
सर्च अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
अड़की के सेल्दा गांव में नक्सलियों की ओर से शनिवार की देर रात 45 लाख की लागत से निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेंद्र उड़ाने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के बलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है। कुछ नक्सली को गोली लगने की भी सूचना है। मगर, जंगल में सर्च अभियान के समय कुछ सफलता नही हुआ है।