Gaya : गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की. यह मुठभेड़ डेल्हा थाना पुलिस और अपराधियों के बीच हुई, जिसमें अपराधी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटना के अनुसार, पुलिस टीम को पगला मांझी के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मुहल्ले में छिपे होने की सूचना मिली थी. सिटी SP की निगरानी में ऑपरेशन शुरू हुआ. सिटी SP रामानंद कुमार कौशल ने एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें सिटी DSP धर्मेंद्र भारती, डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र सहित कई एनकाउंटर एक्सपर्ट पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया.
घटना आज (शुक्रवार) सुबह हुई जब पुलिस टीम ने अपराधी पगला मांझी के ठिकाने पर घेराबंदी की. अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इस दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.
पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा जब्त किए हैं.
इसके बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
Also Read : ठंडी हवाओं का असर बरक़रार, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
Also Read : नशे के खिलाफ रांची पुलिस की जेसीबी कार्रवाई
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read : कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर में फिर गोलीबारी, अमन साहू गैंग ने ली जिम्मेदारी
Also Read : चावल कारोबारी नरेंद्र सिंह का ह’त्यारा सहित दो धराये, SSP क्या बोले… देखिये
Also Read : मंत्री दीपिका पांडेय ने की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश
Also Read : एक साथ तीन बहनों की जिंदगी खत्म… जानिये कैसे
Also Read : खू’नी संघर्ष में SDPO जख्मी, किये गये रेफर