लोहरदगा: भाकपा माओवादी नक्सली संगठन और पुलिस की टीम के बीच मुठभेड़ हुई है. हथियारबंद भाकपा माओवादी नक्सली दस्ते के साथ सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों का आमना-सामना हुआ है. यह घटना लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र की है. पुलिस की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है. इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की बात भी सामने आ रही है.