बस्तर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा सीमा के बस्तर के टेकलगुड़ेम में सीआरपीएफ और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पांच जवान घायल हैं. वहीं एक की हालत गंभीर है. घायल जवानों को एयर एंबुलेंस से पहले जगदलपुर फिर रायपुर रेफर किया गया है बता दें कि सुकमा के टेकलगुडेम गांव में आज ही एक सुरक्षा कैंप लगाया गया था. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, कोबरा बटालियन और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान नक्‍सलियों ने सीआरपीएफ पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सीआरपीएफ के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है. वहीं नक्सलियों को भी नुकसान पहुंचने का दावा किया जा रहा है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है.

बता दें कि वर्ष 2021 में भी टेकलगुड़ेम में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 23 जवान शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें: PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा, BJP नेता की हत्या में पाए गये दोषी

Share.
Exit mobile version