बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित मिरतुर थाना क्षेत्र में स्थित एंडरिपाल के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद मौके से विस्फोटक सामग्री एवं नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने आज बताया कि कल शाम एंडरिपाल के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी मिलिट्री इंटेलिजेंस इंचार्ज मोहन कड़ती की मौजूदगी की सूचना पर मिलने पर डीआरजी के द्वारा कार्रवाही की गई। इसी दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, लेकिन नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते मौके भागने में सफल रहे।
सुरक्षा बलों द्वारा घटनास्थल की तलाशी लेने पर टिफिन बम, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य तथा अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किया गया तलाशी अभियान अभी जारी है।