श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें विशेष इकाई का एक जवान घायल हो गया. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. यह मुठभेड़ यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब अमरनाथ यात्रा चल रही है. ये 29 जून को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल के बेस कैम्पों से शुरू हुई थी. 52 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में सुबह 5,800 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था आया है.
वहीं जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चला रही थी. इस संबंध में एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि CASO ने गोलीबारी में तब तब्दील हो गई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर गोलीबारी की गई. जिसमें शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने x पर एक पोस्ट में लिखा, “कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव में मुठभेड़ शुरू हुई.” पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं. आगे की जानकारी दी जाएगी.”