धनबाद : एसीबी की टीम ने पंचायत रोजगार सेवक को दो हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है. दीदी बड़ी योजना के तहत पैसा निकासी के नाम पर पंचायत रोजगार सेवक दो हजार रूपये घूस ले रहा था.
मामले पर जानकारी देते हुए एसीबी डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि टेकलाल मंडल की मां पार्वती देवी से दीदी बाड़ी योजना निर्माण के तहत फसल उत्पादन हेतू योजना पास हुआ था, जिसमें 14 हजार रुपये मिलने थे, जिसमें 5 हज़ार रुपये मिला था. शेष राशि निकासी के लिए डिमांड ऑनलाइन अप्लाई किया गया था. जिसकी निकासी के लिए रोजगार सेवक ने 2 हजार रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत एसबीसी से गई. मामले की सत्यता को जांच करते हुए शुक्रवार की शाम को सरिया से रोजगार सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है.
इसे भी पढ़ें: आंसर शीट में संथाली भाषा को शामिल नहीं किये जाने का विरोध, सौंपा ज्ञापन