बोकारो : नावाडीह प्रखंड के जमुनियाटांड़ में रोजगार सेवक द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल जमुनियाटांड़ के अबुआ आवास के लाभुक जीवलाल रजक की पत्नी पुष्पा देवी के खाते में प्रथम किस्त की 30 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर होने के बाद पंचायत के रोजगार सेवक धर्मवीर कुमार ने लाभुक से रिश्वत की मांग की थी.
जिसके बाद पुष्पा देवी ने धर्मवीर कुमार को पैसे दिए तो उसने पैसे गिनकर अपने पैकेट में भरते हुए कहा कि जितने पर सहमति बनी थी, उतने नहीं हैं. यह पूरा दृश्य एक वीडियो में कैद हो गया.
रोजगार सेवक बार-बार घर आने लगा
पत्नी के नाम पर अबुआ आवास स्वीकृत होने के बाद जब पहली किस्त की राशि आई तो रोजगार सेवक धर्मवीर कुमार उसके घर पहुंचा और पैसे देने के लिए उस पर दबाव बनाने लगा. कहा कि उसने अबुआ आवास पाने के लिए बहुत मेहनत की है. पैसे नहीं देने पर वह बार-बार घर आने लगा तो उसकी पत्नी ने मजबूरन उसे पांच हजार रुपये दिए.
रोजगार सेवक पर होगी सख्त कार्रवाई- बीडीओ
इसकी जानकारी जब नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम को मिली तो उन्होंने संबंधित रोजगार सेवक को तलब कर जवाब मांगा है. बीडीओ ने कहा कि रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जाएगी. बीडीओ के अनुसार वीडियो में रोजगार सेवक धर्मवीर कुमार लाभुक पुष्पा देवी के घर पहुंचा और अबुआ आवास की राशि पहुंचाने के एवज में पैसे की मांग की.