जमशेदपुर : टाटा स्टील के संवेदक मेसर्स अजय एसोसिएट के कर्मचारियों को उचित फुल एंड फाइनल सेटलमेंट का भुगतान नहीं मिला. इसे लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर इंटक के मजदूर नेता राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. बता दें कि टाटा स्टील के संवेदक मेसर्स अजय एसोसिएट द्वारा लगभग 25-30 कर्मचारियों को असंवैधानिक रूप से छंटनी के पश्चात उन्हें उचित फुल और फाइनल सेटलमेंट (नोटिस पे, छटनी मुआवजा) का भुगतान नहीं कर रही है. मेसर्स अजय एसोसिएट द्वारा मेसर्स टाटा स्टील के CLM पोर्टल द्वारा आधारित फुल और फाइनल सेटलमेंट में 8 हजार से 10 हजार रुपये कटौती किया है. वहीं नोटिस पेमेंट एवं छंटनी मुआवजा के साथ ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें पूर्ण नहीं होती है तो बाध्य होकर हमें मेसर्स अजय एसोसिएट के विरुद्ध आंदोलन करना होगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संवेदक की होगी.