Ranchi : झारखंड सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। अब राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना 1 मई 2025 से लागू की जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य सरकार के कर्मचारियों को पहले ही 1 मार्च 2025 से मिलना शुरू हो चुका है।
विश्वविद्यालयों को भेजा गया पत्र
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, कोल्हान विश्वविद्यालय, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, डीएसपीएमयू, जेयूटी, महिला विश्वविद्यालय जमशेदपुर और झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है।
एनरोलमेंट प्रक्रिया के निर्देश
विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार ने सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को निर्देश दिया है कि वे अपने विश्वविद्यालय और उसके अधीन आने वाले कॉलेजों में कार्यरत या सेवानिवृत्त शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों का एनरोलमेंट जल्द से जल्द पूरा करें। इसके साथ ही प्रीमियम भुगतान जैसे कार्यों के लिए एक वरीय पदाधिकारी को नोडल अफसर नियुक्त करें।
नोडल अफसर का नाम भेजने का निर्देश
विभाग ने यह भी कहा है कि हर विश्वविद्यालय अपने नोडल अफसर का नाम और मोबाइल नंबर विभाग को जल्द भेजे, ताकि योजना से जुड़ी प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके और सभी इच्छुक लाभार्थियों को योजना में शामिल किया जा सके।
योजना के लाभ
इस योजना के तहत लाभार्थियों को इलाज के लिए सालाना अधिकतम 5 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी। इसके अलावा, ओपीडी जांच और दवाइयों का भी लाभ मिलेगा। पंजीकरण के बाद लाभार्थियों को कैशलेस इलाज और मुफ्त या रियायती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। झारखंड सरकार का यह कदम राज्य के शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा। अब उन्हें भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।