रांचीः झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू किए जाने पर कर्मचारियों ने खुशी जताई है. इसको लेकर शनिवार को कर्मचारियों ने पेंशन आभार रैली निकाली.
इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया. पेंशन आभार रैली में शामिल सरकारी कर्मचारियों का जत्था सीएम का आभार जताने रांची में मुख्यमंत्री आवास पहुंचा था. कर्मचारियों ने यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर Old Pension Scheme लागू करने के लिए सीएम का आभार जताया.