मुंबई : प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर और वीर दास को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड ने नवाजा गया है. यह अवार्ड पाने वाली एकता कपूर पहली भारतीय निर्माता बन गई हैं. अवार्ड पाने के बाद वह भावुक भी हो गई. अभी हाल ही में एकता कपूर ने इंस्टा पर एमी अवॉर्ड का एक विडियो शेयर किया है और उसमें लिखा है कि,”एमी घर लेकर आ रही हूं”.
वहीं एक्टर वीर दास की नेटफ्लिक्स की टीवी सीरीज “वीर दास-लैंडिंग के लिए यूनिक कॉमेडी स्पेशल कैटिगरी में ये अवार्ड मिला है. यह अवार्ड वीर दास ने डेरी गर्ल्स सीजन 3 के साथ शेयर किया है. यह सीरीज वीर दास ने खुद डायरेक्ट की है. इसमें वीर दास ने पॉलिटिकल नजरिए से इंडियन-अमेरिकन कल्चर के इंटरसेक्शन पर बात कही है. एक इंसान जो इंडिया में पैदा हुआ है और अमेरिका में पला बढ़ा है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं. यह अवार्ड जीतने के बाद वीर दास के फैंस और उनके सेलिब्रिटी दोस्तों ने उन्हें बधाई दी है. इस बार करीब 20 देशों से 56 केंडिडेट्स नॉमिनेट हुए थे. जिसमें से दो अवॉर्ड्स भारत आए हैं.
इस अवॉर्ड नॉमिनेशन्स सितंबर की 26 तारीख को घोषित कर दिए गए थे. इसमें भारत के दिग्गज कलाकार शेफाली शाह, वीर दास, प्रोड्यूसर/डायरेक्टर एकता कपूर समेत अन्य लोगों का नाम शामिल था. एकता कपूर और वीर दास को बड़ी उपलब्धी हाथ लग हैं लेकिन शेफाली शाह को निराशा हाथ लगी है.
इसे भी पढ़ें: चुटूपालू हादसा : तीन घंटे बाद एक साइड का मार्ग चालू, आक्रोशित कर रहे मुआवजे की मांग