नई दिल्ली: भारतीय दूतावास ने म्यांमार के मायावडी इलाके में फंसे 6 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से भारत वापस भेजने का निर्णय लिया है. दूतावास ने जानकारी दी कि इन नागरिकों को स्थानीय थाना पहुंचाया गया है, जहां से उन्हें जल्द ही भारत भेजा जाएगा.
फंसे हुए भारतीय नागरिक
ये 6 भारतीय नागरिक नौकरी के झांसे में म्यांमार के मायावडी इलाके में फंस गए थे, जहां धोखाधड़ी और अवैध गतिविधियां चल रही हैं. दूतावास ने पुष्टि की कि इन नागरिकों के नाम अजय कुमार, मुस्तफा, सुखचैन, बचू मणिकांत, समीर अहमद और कुलदीप हैं. जानकारी के अनुसार, जुलाई 2024 से अब तक म्यांमार से भारत वापस भेजे गए भारतीय नागरिकों की संख्या 101 हो चुकी है.
दूतावास ने म्यांमार के मायावडी इलाके में नौकरी के नाम पर चल रहे फर्जी रैकेट और धोखाधड़ी की घटनाओं के प्रति भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. यह क्षेत्र म्यांमार के विद्रोही बलों के नियंत्रण में है, जहां म्यांमार के सुरक्षा बलों की पहुंच सीमित है. इस कारण भारतीय नागरिकों को छुड़ाना और उन्हें वापस भेजना एक जटिल प्रक्रिया बन जाती है. भारतीय दूतावास ने एक बार फिर एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को म्यांमार में नौकरी के झांसे में न आने की सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि बिना दूतावास की सलाह के म्यांमार में नौकरी की पेशकश स्वीकार न करें. यहां तक कि मई में भी दूतावास ने इसी तरह की एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें म्यांमार-थाईलैंड सीमा पर स्थित मायावडी इलाके में सक्रिय अपराधियों के अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट के बारे में चेतावनी दी गई थी.