नोएडा : बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की फिर से मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल एल्विश यादव के मामले में फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) रिपोर्ट आ गई है. रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर होने की पुष्टि हुई है. इस जांच रिपोर्ट में कोबरा और करैत प्रजाति के सांप का जहर होना पाया गया है. रेव पार्टियों और क्लबों में जहर सप्लाई की जाती थी. नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल को जांच के लिए सांपों के जहर का सैंपल भेजे थे. बताया जा रहा है कि जयपुर एफएसएल की रिपोर्ट नोएडा पुलिस को मिल गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था लेकिन बाद में इसे कोतवाली सेक्टर-20 ट्रांसफर कर दिया गया था.

ऐसे हुआ सांप वाली पार्टी का खुलासा

सांसद मेनका गांधी द्वारा संचालित संस्था पीपुल्स फार एनिमल (पीएफए) में एनिमल वेलफेयर में ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उन्होंने एक ग्राहक बनकर यूट्यूबर एल्विश यादव को फोन कर रेव पार्टी आयोजित कराने की बात की और सांप का बंदोबस्त करने में मदद मांगी थी.

पुलिस को दी शिकायत में पीएफए के ऑफिसर गौरव गुप्ता ने पुलिस को बताया कि एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ पूर्व में भी वीडियो शूट कराते हैं. यही नहीं गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं. जिनमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है.

इसे भी पढ़ें: शहर में हेमंत सोरेन के पोस्टर पर बवाल, जेएमएम और बीजेपी में शुरू हुआ वार

Share.
Exit mobile version