नोएडा : यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का नाम नोएडा के रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर एफआईआर दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस तीन राज्यों में ढूंढ रही है. नोएडा पुलिस एल्विश से संपर्क करने की कोशिश कर रही लेकिन उस तक नहीं पहुंच पा रही है. बता दें कि सेवरोन बैंक्वेट हॉल से जो सांप का जहर बरामद किया गया है पुलिस उसकी जांच कर रही है. 9 अलग-अलग सांप और 20ML जहर पुलिस ने बरामद की थी और मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.
नोएडा पुलिस के डीसीपी विशाल पांडे के अनुसार एल्विश यादव की तलाश की जा रही है क्योंकि आरोपियों ने बताया है कि एलविश ने ऐसी रेव पार्टी आयोजित कराने वाले राहुल का नंबर दिया था. इस बीच एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है.
एल्विश ने दी सफाई
एल्विश ने वीडियो में कहा कि जितने भी आरोप हैं बेबुनियाद हैं. सारे आरोप फर्जी हैं और इसमें 1फीसदी भी सच्चाई नहीं है. उसने कहा कि मेरा नाम खराब न करें और मैं यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. अगर मुझ पर एक फीसदी आरोप भी साबित हुए तो मैं इसकी जिम्मेदारी लूंगा. एल्विश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में गुहार लगाई है.
बता दें कि 2 नवंबर को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 इलाके में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 5 कोबरा सहित कुल 9 सांप बरामद किए थे. पुलिस ने पार्टी वाली जगह से स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद की है. पुलिस ने जब पकड़े गए पांचों आरोपियों से पूछताछ की थी तो उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया था.
आरोपियों ने लिया एल्विश का नाम
आरोपियों ने पूछताछ मे बताया था कि एल्विश यादव की पार्टी में सांप की सप्लाई किया करते थे. इसके बाद अब पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. यह मामला वन्य जीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक बरामद सांप की खरीद फरोख्त प्रतिबंधित हैं और इस मामले में जो धाराएं लगाई गईं हैं वो गैर जमानती हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि एल्विश के खिलाफ अगर पुख्ता सबूत हुए तो उनकी गिरफ्तारी तय है.
इसे भी पढ़ें: नशे के लिए सांप का जहर, विदेशी लड़कियाें वाली रेव पार्टी का खुलासा…बुरे फंसे बिग बॉस फेम एल्विश यादव, पांच गिरफ्तार