मुंबई : ‘बिग बॉस ओटीटी 2′ के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का विवादों से गहरा नाता है. अब ताजा मामला यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ के साथ मारपीट का आरोप एल्विश यादव पर लगा है. इस बीच एल्विश यादव के खिलाफ इस मामले में एक एफआईआर भी हुई है. वहीं ये भी जानकारी सामने आ रही है कि एल्विश यादव का अपनी दोस्त और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मनीषा रानी के साथ खटपट हो गई है. जिसकी वजह से दोनों ने ही एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. बिग बॉस तक ने एक्स पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘इन सबके के बाद मनीषा रानी ने एल्विश यादव को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
After all this, Manisha Rani has unfollowed Elvish Yadav on Instagram 😱 pic.twitter.com/n5Z3KPB4zS
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) March 8, 2024
मनीषा रानी और एल्विश यादव रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अच्छे दोस्त बन गए थे. दोनों के बीच की नोक-झोंक और केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. रियलिटी शो खत्म होने के बाद भी दोनों कई बार एक साथ स्पॉट भी हुए थे. अब लगता है कि मैक्सटर्न के साथ हुई मारपीट वाले वीडियो के वायरल होने का असर इनकी दोस्ती पर भी पड़ा है. जिसकी वजह से दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. वायरल वीडियो में एल्विश यादव अपने दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ गुरुग्राम की एक कपड़े की दुकान में जमकर पिटाई कर दी. एल्विश यादव की इस हरकत से उनके फैंस भी नाराज दिखाई दे रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
एल्विश यादव को कुछ दिन पहले सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में खेलते देखा गया था. यहां मुनव्वर फारूकी भी मौजूद थे. दोनों के बीच काफी वक्त से दुश्मनी चल रही थी, लेकिन मैच के बाद एल्विश और मुनव्वर फारूकी को साथ में पोज करते और गले मिलते देखा गया. दोनों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जिसके बाद एल्विश ट्रोल्स के निशान पर आ गए थे.
मुनव्वर फारूकी के साथ एल्विश यादव की फोटो उनके कुछ चाहनेवालों को और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छी नहीं लगी. सागर ठाकुर ने भी एल्विश यादव का मुनव्वर फारूकी के संग खिंचा फोटो ट्वीट किया था. साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें एल्विश दुनिया को दोगला बता रहे थे. सागर के पोस्ट पर एल्विश यादव ने जवाब दिया था, ‘भाई तू दिल्ली में रहता है, सोचा याद दिला दूं.’
इसके बाद सागर और एल्विश यादव के बीच सोशल मीडिया पर देखने-दिखाने की बातें शुरू हुईं. फिर व्हाट्सएप पर गर्मा-गर्मी हुई और दोनों की मीटिंग फिक्स हुई. दोनों की मुलाकात गुरुग्राम के मॉल में हुई, जहां सागर के साथ एल्विश यादव और उनके साथियों ने मारपीट की. सागर का इल्जाम है कि एल्विश 8-10 गुंडों के साथ स्टोर में आए थे. सभी नशे में थे. यहां सभी ने सागर ठाकुर को मारा. एल्विश ने उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की और जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.
इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: पारी और 64 रनों से हारी इंग्लैंड, भारत ने 4-1 से अपने नाम की टेस्ट सीरीज