गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र स्थित अतकी पंचायत के एक आदिवासी गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर कहर मचाया. इस दर्दनाक घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान सिकरा मांझी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर सिकरा मांझी के घर को निशाना बनाया. हाथियों ने घर को तोड़ा और घर में रखे अनाज, सामान को चट कर लिया. घटना उस समय हुई जब सिकरा मांझी घर में सो रहे थे. घर में सो रही उनकी पत्नी, पूतोह और बच्चे किसी तरह भागने में सफल रहे, लेकिन सिकरा मांझी हाथियों के हमले का शिकार हो गए. हाथियों ने सिकरा मांझी को बुरी तरह से रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि वन विभाग की टीम भी स्थिति का जायजा ले रही है.