सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. हाथी घरों के साथ-साथ खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बात की जानकारी मिलते ही विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी, कहुपानी, अकवानटोली, कटहलटोली का भ्रमन कर ग्रामीणों से मुलाकात किया. साथ ही उनके समस्याओं से अवगत हुए तथा समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने में मदद कर सहयोग किया. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी मौके पर ही वन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर पीड़ितों के नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया.

लापरवाही होने पर होगी कारवाई

साथ ही हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच जुट बोरा, जला हुआ मोबिल, पटाखा, तेल आदि का वितरण किया. साथ ही ग्रामीणों से कहा कि कभी भी गांव मे हाथी प्रवेश करता हैं तो उसकी खबर तुरन्त पहुंचाए ताकि समय रहते गांव के लोगो को हाथी भगाने का संसाधन उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वन विभाग को भी इसकी सूचना दिया जाए. नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि अगर विभाग के अधिकारी सूचना के उपरांत लापरवाही बरतते है, तो उन पर भी कार्रवाई किया जाएगा. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि समी आलम, ठेठईटांगर प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि जॉन्सन डांग, मोहम्मद कारू, अल्पसंखयक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद वहीद, अमृत चिराग तिर्की,अनिल सुरीन, सिप्रियन बागे, नवनीत मिंज, आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: क्या भारतीय कुश्ती संघ का निलंबन ही बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों का निपटारा है?

Share.
Exit mobile version