Joharlive Team

रांची। तमाड़ क्षेत्र के जीलिंगसेरेग गांव में झाड़ियों के पास बने एक कुंए में हाथियों के झुंड में से एक हाथी का बच्चा गिर गया। कुंआ काफी गहरा है और पानी भी भरा हुआ है। वन विभाग के टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और हाथी के बच्चे को निकालने की कोशिश जारी है।

हाथी के कुएं में गिरने की खबर के बाद उसे देखने के लिए आस पास के गांव लोग पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात भर आलू के फसल को जंगली हाथियों के झुंड ने बर्बाद किया। उसके बाद, हाथियों का झुंड जंगल की ओर जा रहा था कि अचानक हाथी का एक बच्चा कुंआ में गिर गया। कुंआ गहरा होने की वजह से हाथी को निकालने में कठिनाई हो रही है।

Share.
Exit mobile version