लातेहार: जिले में मानव दिवस विद्युत कर्मियों ने पिछले 4 माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल के चलते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे बरवाडीह, बेतला, छिपादोहर, गारू और महुआडांड़ समेत कई इलाकों में बिजली सेवा प्रभावित हो रही है.
बिजली कटौती से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
हड़ताल के कारण 33,000 वोल्ट ब्रेकडाउन की समस्या ने जनजीवन पर बड़ा असर डाला है. बिजली कटौती की वजह से घरों, दुकानों और अस्पतालों में कामकाज बाधित हो गया है. खासकर ठंड के मौसम में बिजली की अनुपलब्धता से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
कर्मियों की मांग
हड़ताल कर रहे विद्युत कर्मियों ने साफ कहा है कि जब तक उन्हें उनके बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, वे काम पर नहीं लौटेंगे. उनका कहना है कि पिछले चार महीनों से वेतन न मिलने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अब तक इस मुद्दे को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपभोक्ता अब विभाग से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं. बिजली कटौती के चलते उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है. लोगों का कहना है कि विभाग को तुरंत हस्तक्षेप कर हड़ताल खत्म कराने के प्रयास करने चाहिए, ताकि बिजली आपूर्ति बहाल हो सके.