JoharLive Team
रांची: राजधानी में हटिया ग्रिड वन में मंगलवार को अपग्रेडेशन का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 33के.वी. के साथ फीडरों में बिजली बाधित रहेगी।
अपग्रेडेशन का काम होने की वजह से राजधानी के कांके, धुर्वा, मेकॉन, सेल सिटी, डिबडीह, तुपुदाना, अरगोड़ा और सेवा सदन के फीडरों में बिजली बाधित रहेगी। इन इलाकों में 8 घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
रविवार को भी कई इलाकों में पावर कट की समस्या देखी गई। बिजली विभाग ने लोगों को अपग्रेडेशन के कार्य की जानकारी पहले ही दे दी है, ताकि लोग अपने जरूरी काम को पहले ही निपटा लें। आपको बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी राज्य की जनता से पावर कट को लेकर अपील की है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपग्रेडेशन का काम पूरा होने के बाद राज्य में लोगों को बिजली और पावर कट की समस्या से राहत मिल जाएगी।