रांची : तेज हवा और बारिश के कारण शनिवार की देर रात राजधानी रांची की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. तेज हवा शुरू होते ही आधे से अधिक इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कहीं लाइन ब्रेक डाउन होने से तो कहीं तार पर पेड़ की टहनी गिरने से रात 12 बजे के करीब गयी बिजली देर रात तक बहाल नहीं हो सकी. रात 11:30 बजे के बाद नामकुम व हटिया ग्रिड समेत सभी 33 केवी ग्रिड सबस्टेशनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी. लालपुर, सेक्टर 2, विकास से लेकर मेन रोड, हिंदपीढ़ी, बड़ा तालाब जैसे बड़े इलाकों में बिजली बाधित रही.

कई इलाकों में गरज के साथ हवा इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए पूरी राजधानी की बिजली गुल हो गई. खराब मौसम का असर ग्रिड पर भी पड़ा. नामकुम और हटिया दोनों ग्रिडों से 33 केवी आपूर्ति ट्रिप होने के कारण शहर के एक बड़े हिस्से में बिजली नहीं रही। बारिश के दौरान सबसे ज्यादा फाल्ट 11 केवी यूजी केबल में दर्ज किए गए। इसके कारण रातू रोड, पिस्का मोड़, खेलगांव, किशोरगंज, केशव नगर, नींबू भट्ठा, कुम्हार टोली, न्यू मधुकम, खड़गड़ा, महुआ टोली, जयप्रकाश नगर व आसपास के इलाकों में सात घंटे तक बिजली बाधित रही.

आज भी हो सकती है बारिश

राजधानी में शनिवार को मौसम शुष्क रहा. वहीं, देर शाम राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया. खासकर पलामू प्रमंडल के कुछ जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई. शुष्क मौसम के कारण राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि आज रविवार को भी राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर सतर्क रहने को कहा गया है. इसके बाद 5 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी रांची का आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें : रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ईस्ट जोन रेफरी और कोच सेमिनार, 5 राज्यों से 21 लोग हुए शामिल

Share.
Exit mobile version