रांची : दुर्गा पूजा के अवसर पर निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए विभाग लगातार तैयारियों में जुटा है. इसके साथ ही विभाग के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों में बन रहे पूजा पंडालों का भी निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि पंडालों के आसपास किसी भी प्रकार की बिजली संबंधी समस्या न हो. इसको देखते हुए पूजा पंडालों के पदाधिकारियों से अपील की गई है कि पूजा पंडाल एवं बिजली के तारों के बीच कम-से-कम तीन मीटर की दूरी अवश्य बनाकर रखा जाय.

जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूजा के दौरान निर्बाध रूप से बिजली मिले इसकी हर स्तर से तैयारी चल रही है. सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा रहा है. पंडाल के भार के अनुरूप अस्थायी विद्युत ले लिया जाय, ताकि उनके भार के अनुरूप क्षमता अनुसार उचित क्षमता का सर्विस तार लगाकर विद्युतापूर्ति की जा सके. मुख्य अभियंता ने कहा कि पंडालों के आस-पास लगे ट्रान्सफार्मरों के समीप प्रवेश एवं निकास द्वार का निर्माण नहीं किया जाय. पंडालों के समीप विद्युत नियंत्रण कक्ष के लिए भी स्थान निर्धारित किया जाय, ताकि पूजा के दौरान विभाग के मिस्त्री को वहां प्रतिनियुक्त किया जा सके. पंडाल में पूजा के दौरान अस्थायी विद्युत संबंध लेने अथवा किसी भी प्रकार की विभाग से सहायता, लेने की आवश्यकता है तो क्षेत्र के अनुसार निम्नांकित सहायक विद्युत अभियन्ताओं से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है.

पदाधिकारी का नाम-फोन नंबर

सहायक विद्युत अभियंता मेन रोड-9431135624

सहायक विद्युत अभियंता अशोक नगर-9431135646

सहायक विद्युत अभियंता, हरमू-9431135625

सहायक विद्युत अभियंता, कोकर-9431135627

सहायक विद्युत अभियंता, लालपुर-9431135626

सहायक विद्युत अभियंता आर.एम.सी.एच-9431135602

सहायक विद्युत अभियंता, डोरण्डा-9431135623

सहायक विद्युत अभियंता, दुपुदाना-9431135632

सहायक विद्युत अभियंता, एच.ई.सी.-9431135633

सहायक विद्युत अभियंता, अपर बाजार-9431135628

सहायक विद्युत अभियंता, कांके-9431135629

सहायक विद्युत अभियंता,रातू रोड-9431135630

सहायक विद्युत अभियंता, रातू चट्टी-9431135679

सहायक विद्युत अभियंता, माण्डर-9431135635

सहायक विद्युत अभियंता,ओरमांझी -9431135634

सहायक विद्युत अभियंता, टाटीसिल्वे-9431135631

सहायक विद्युत अभियंता,बुंडू -9431135638

Share.
Exit mobile version