रांची : झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को आज झटका लग सकता है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा झारखंड बिजली वितरण के लिए 2023-24 के टैरिफ की घोषणा दोपहर 1:30 बजे की जाएगी. बताते चलें कि राज्य बिजली वितरण निगम ने इसके लिए टैरिफ प्रस्ताव नियामक आयोग को पूर्व में ही दिया था, जिसमें घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.30 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.
फिलहाल शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की दर 6.30 रुपये प्रति यूनिट है. इसे बढ़ाकर 8.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है. यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिए है. 400 यूनिट तक प्रति माह बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं की दर 7.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है.
इसे भी पढ़ें: PM KISAN YOJNA : किसानों के खाते में आज आयेंगे पैसे, पीएम मोदी जारी करेंगे 16वीं किस्त