रांची : बुंडू स्थित देउड़ी मंदिर व हिनू बजरंग बली मंदिर में जल्द चुनाव होगा. बजरंग बली मंदिर में आज शाम चार बजे मंदिर प्रबंधन के साथ झारखंड मंदिर न्यास बोर्ड के सदस्य राकेश सिन्हा की मौजूदगी में बैठक होगी. बैठक में सारा कुछ तय किया जायेगा. हिनु बजरंगी बली मंदिर की पूर्व की कमेटी भंग कर दी गयी है. वहां की दानपेटी में दिये गये दक्षिणा को मंदिर के खाते में जमा किया जाता है.
पहाड़ी और भद्रकाली मंदिर में हो चुका है चुनाव
पहाड़ी मंदिर और भद्रकाली मंदिर चतरा में चुनाव संपन्न करा लिया गया है. इनदोनों मंदिरों में नयी कमेटी भी कार्य कर रही है. मंदिर न्यास बोर्ड के राकेश सिन्हा ने बताया कि पहले चरण में इन दोनों मंदिरों में चुनाव कराया गया. अब दूसरे चरण में देउड़ी मंदिर और हिनु बजरंग बली मंदिर में नयी कमेटी का चुनाव कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: कांके व बुंडू में बनेगा प्री-फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल, जरूरत पड़ने पर दूसरी जगह किया जा सकेगा शिफ्ट