नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. आज से कॉमर्शियल गैस सिलिंडर नयी कीमत पर मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक कंपनियों ने तकरीबन 21 रुपये की वृद्धि की है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में कॉमर्शिल गैस सिलेंडर के नए दाम बढ़कर 1796.50 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर में मिलता था.
देश की तेल कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक LPG सिलेंडर के नए दाम अपडेट हो गए हैं. बता दें, राष्ट्रीय राजधानी में कॉमर्शिल गैस सिलेंडर के नए दाम 1796.50 रुपये हो गए हैं. पहले 1755.50 रुपये में मिलता था. वहीं, मायानगरी में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम भी लागू हो गए हैं. नए रेट 1749 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1728 रुपये में आता था. वहीं, कोलकाता में नए रेट बढ़कर 1908 रुपये हो गए हैं. पहले 1885.50 रुपये था. वहीं, चेन्नई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 1968.50 रुपये हो गए हैं, जो पहले 1942 रुपये में उपलब्ध था.
ऑयल कंपनियों ने 14 किलोग्राम के सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं. तेल कंपनियों की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस के दाम 903 रुपये हैं. वहीं, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये हैं.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.