रांचीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डुमरी उपचुनाव के परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एनडीए चुनाव हारा है लेकिन मैदान नहीं। उन्होंने डुमरी के मतदाताओं का एन डी ए गठबंधन को बढ़ चढ़कर समर्थन देने केलिए आभार प्रकट किया। कहा कि डुमरी उपचुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि जनता हेमंत सरकार के खिलाफ गोलबंद हो चुकी है। चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि यह हेमंत सरकार की पराजय और तुष्टिकरण की जीत है।
एनडीए प्रत्याशी को 2019 के चुनाव से ज्यादा वोट प्राप्त हुए
भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि उनके परिश्रम और प्रयास के कारण ही एनडीए प्रत्याशी को 2019 के चुनाव से ज्यादा वोट प्राप्त हुए। वोट प्रतिशत भी बढ़ा है। हेमंत सरकार की पूरी मशीनरी मतदाताओं को डराने धमकाने में जुटी रही। कार्यकर्ताओं का अपहरण किया गया। घरों में छापामारी की गई ।धनबल का भरपूर प्रयोग हुआ फिर भी जनता ने राज्य सरकार की नाकामियों पर कड़ा प्रहार किया है। भाजपा और एन डी ए कार्यकर्ता हेमंत सरकार के भ्रष्टाचार,अपराध,लूट झूठ और विफलताओं को लगातार उजागर करेंगे। हम चैन से तब तक नही बैठेंगे जब तक हेमंत सरकार को राज्य से उखाड़ नही फेकेंगे।