गोड्डा/साहिबगंज : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के कई बूथों में सुबह मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन दोपहर तक सन्नाटा पसर गया. बसंतराय प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय सनौर के बूथ पर दोपहर 1:30 बजे ही सन्नाटा पसर गया. बूथ पर मतदानकर्मी वोटरों के इंतजार में बैठे रहे.
उधवा में ईवीएम खराब, 2 घंटे बाधित रहा मतदान
उधर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के उधवा प्रखंड में एक मतदान केंद्र पर 2 घंटे तक वोटिंग बाधित रही. बूथ नंबर 378 का ईवीएम 11 बजे अचानक खराब हो गया. इसकी वजह से वोटिंग प्रक्रिया बाधित हो गई. ईवीएम खराब होने की जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई. सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम नहीं होने की वजह से करीब दो घंटे तक मतदान बाधित रहा.
साहिबगंज के बूथ नंबर 79 में धीमी वोटिंग
साहिबगंज में गर्ल्स हाई स्कूल में बने बूथ नंब 79 पर धीमी गति से वोटिंग हो रही है. इसकी वजह से मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है. लाइन में सैकड़ों महिला और पुरुष अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं.