हजारीबाग : जिला बार एसोसिएशन चुनाव का अभी पहला रिजल्ट ही जारी हुआ था कि अधिवक्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए और भारी हंगामा हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस को हंगामा शांत करने में सफलता मिल गई. बता दें कि ये अधिवक्ता कानून के रखवाले होते हैं और आम लोगों को कानून का पाठ भी पढ़ाते हैं. ऐसे में क्या हो जब कानून के यही रखवाले कानून तोड़ने पर आमादा हो जाएं.
इसे भी पढ़ें : अब कुत्तों को पकड़ने के लिए रांची नगर निगम ने बनाई टीम, रोस्टर तैयार
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, हजारीबाग जिला बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ और रात 10 बजे के करीब पहला परिणाम अध्यक्ष पद के लिए भी आ गया. राजकुमार राजू निर्वाचित घोषित किए गए. इसके साथ ही राजकुमार राजू और विपक्ष के बीच विवाद शुरू हुआ और बढ़ता चला गया. वहीं, पुलिस के आने के बाद मामले को शांत कराया गया. काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया. बाद में मतगणना रोक दी गई. आपको बता दें कि राजकुमार राजू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जवाहर प्रसाद को 13 वोटो से हरा दिया. राजकुमार को 387 मत मिले, जबकि जवाहर प्रसाद को 374 मत ही मिले. इस संबंध में संगठन के महासचिव सुमन सिंह ने कहा है कि अभी तत्काल काउंटिंग रोक दी गई है. कोर्ट में दुर्गा पूजा की छुट्टी है. काउंसिल का जैसा आदेश होगा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : 80 फीट ऊंचे इस पूजा पंडाल को नहीं देखा तो फिर क्या देखा ! मां की प्रतिमा भी बेहद खास