अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई. हालांकि, इस दौरान एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जिसमें आतंकवादियों ने प्रादेशिक सेना के दो जवानों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना अनंतनाग के जंगल क्षेत्र में हुई. जानकारी के अनुसार, जवानों की पहचान हिलाल अहमद भट और फैयाज अहमद शेख के रूप में हुई है. हिलाल भट का अपहरण किया गया, जबकि फैयाज शेख भागने में सफल रहे, लेकिन भागने के दौरान वह घायल हो गए. उन्हें कंधे और बाएं पैर में चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए 92 बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया. सुरक्षा बलों ने अपहृत जवान की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस घटना से स्पष्ट होता है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान आतंकियों ने खौफ पैदा करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनकी सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया.