रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों की टीम रांची के मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर से पोलिंग बूथों की ओर रवाना हो गई है. इन पोलिंग पार्टियों के साथ ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और अन्य आवश्यक चुनाव सामग्री भेजी गई.

350 से अधिक वाहन रवाना

आपको बता दें कि इस बार, लगभग 350 से अधिक वाहनों को पोलिंग पार्टी की तैनाती के लिए भेजा गया है. इन सभी वाहनों को GPS से ट्रैक किया जा रहा है ताकि उनकी निगरानी सुनिश्चित की जा सके और चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था

कल, 20 नवंबर को रांची जिले के खिजरी विधानसभा क्षेत्र में 413 मतदान केंद्रों और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 279 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. प्रशासन ने इन केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके.

 

Share.
Exit mobile version