रांची : हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी का चुनाव 3 सितंबर को होगा। मतदान सुबह 8:00 से दोपहर 3:00 तक होगा। उसी दिन शाम में वोटो की गिनती करने के बाद विजेताओं की घोषणा भी होगी। मुख्य चुनाव संयोजक मोहम्मद इरफान और कन्वीनर शराफत हुसैन ने बुधवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। दोनों ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी करते हुए चुनाव के कार्यक्रम की तिथि भी घोषणा की।

प्रेस वार्ता के दौरान दोनों ने बताया कि नॉमिनेशन करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। 17 और 19 अगस्त तक दिन के 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा लिया जाएगा, जबकि 18 अगस्त को सुबह 10:00 से 12 बजे और फिर 3:00 से 5:00 बजे तक 9:00 चल पत्र जमा लिया जाएगा। इस दौरान नामांकन पत्र की बिक्री भी की जायेगी। साथ ही 20 अगस्त को दिन के 11:00 से 3:00 बजे के बीच नामांकन पत्रों की स्कूटी किया जाएगा। 21 अगस्त को नाम वापसी और 22 अगस्त को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा।

Share.
Exit mobile version