नई दिल्ली : राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन के बाद ईरान में नए राष्ट्रपति के चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. नए राष्ट्रपति के चयन के लिए 28 जून को चुनाव का समय तय कर इसकी घोषणा कर दी गई है. ईरानी शासन ने राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर दुर्घटना मामले की जांच के लिए उच्च पदस्थ अधिकारियों की एक टीम भी बनाई है.

सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी ने राष्ट्रपति रायसी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच एक उच्च पदस्थ प्रतिनिधिमंडल को सौंप दी है. ब्रिगेडियर अली अब्दुल्लाही के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल घटना स्थल पर भेजा गया है और जांच शुरू कर दी गई है. ईरानी समाचार एजेंसी के मुताबिक, जांच के नतीजे मिशन पूरा होने के बाद बाद में घोषित किए जाएंगे.

ईरान में राष्ट्रपति चुनाव कब होंगे?

समाचार एजेंसी आईआरएनए ने जानकारी दी है कि अब ईरान में नए राष्ट्रपति का चुनाव 28 जून को होगा. उम्मीदवार 30 मई से 3 जून तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे और 12-27 जून तक चुनाव के लिए प्रचार किया जा सकेगा. ईरान के संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत नए राष्ट्रपति का चुनाव 50 दिनों के भीतर कराने का नियम है. इस बीच, सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को कार्यकारिणी का प्रमुख नियुक्त किया है.

Share.
Exit mobile version