Joharlive Team
रांची। झारखंड राज्य चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के आठ नगरपालिकाओं में होनेवाला चुनाव को स्थगित कर दिया है। आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया है कि कोरोना की परिस्थिति सामान्य होने के बाद राज्य सरकार के परामर्श से नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया अब आगे बढ़ाई जाएगी। यह चुनाव पहले मई-जून माह में होना था। इससे पहले चुनाव आयोग ने चार मई को गृह विभाग एवं नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी, जिसमें निकाय चुनाव 2020 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि झारखंड में आठ नगरपालिकाओं का कार्यकाल जून माह में समाप्त हो रहा है। जिन नगर निकायों का चुनाव टाला गया है, उनमें धनबाद नगर निगम, देवघर नगर निगम, चास नगर निगम, झुमरी तिलैया नगर परिषद शामिल हैं।