देवघर: विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक अनिल सुचारी और पुलिस ऑब्जर्वर भवर लाल मीणा ने देवघर जिला अन्तर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों (सारठ, मधुपुर व देवघर) मतगणना स्थल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग भी थे. निरीक्षण के क्रम में सारठ विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक अनिल सुचारी व पुलिस ऑब्जर्वर भवर लाल मीणा द्वारा ईवीएम मैनेजमेंट के तहत ईवीएम वेयरहाउस, डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर चुनाव के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान डीसी के द्वारा सभी तैयारियों का विस्तृत विवरण सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक को उपलब्ध करवाया गया. निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक द्वारा मतगणना केंद्र की स्थिति, आरओ के बैठने की व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नागेन्द्र नाथ देवनाथ, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version