देवघर: जिले के तीनों विधानसभा सीटों- देवघर, सारठ, और मधुपुर- के लिए चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो 29 अक्टूबर तक चलेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसी विशाल सागर ने समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि नामांकन 29 अक्टूबर तक होगा, जबकि 30 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी और 1 नवंबर को नाम वापसी की तिथि है. डीसी ने कहा कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. बुजुर्ग, अक्षम, और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से वोट डालने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. घर से मतदान करने की इच्छुक मतदाता बीएलओ के माध्यम से फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं, और उनका मत पूरी तरह से गोपनीय रहेगा.
डीसी ने इस बार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रिकॉर्ड मतदान की उम्मीद जताई है. उन्होंने बताया कि लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. देवघर, सारठ, और मधुपुर विधानसभा में 20 नवंबर को 1245 बूथों पर 11 लाख 20 हजार 613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 5 लाख 78 हजार 69 पुरुष, 5 लाख 42 हजार 531 महिला मतदाता, और 13 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. मधुपुर विधानसभा में 409 मतदान केंद्र, सारठ में 376 मतदान केंद्र, और देवघर में 460 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.