रांची : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार जारी है. आज यानी 22 मई को प्रियंका गांधी, हिमंत बिस्वा सरमा, शिवराज सिंह चौहान और तेजस्वी सूर्या झारखंड में चुनावी सभाएं करेंगे.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा धनबाद और दुमका में चुनाव प्रचार करेंगे
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 22 मई को धनबाद और दुमका लोकसभा में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह सुबह 11:30 बजे धनबाद लोकसभा के चंदनक्यारी स्थित सिनेमा हॉल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 1.30 बजे वह दुमका जिले के शिकारीपाड़ा के रामेश्वर स्थित रघुनाथपुर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर तीन बजे सारठ के कुकराहा प्लस टू हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
धनबाद में जनसभा करेंगे शिवराज, गोड्डा में करेंगे रोड शो
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 22 मई को झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे. वह धनबाद में जनसभा, गोड्डा में रोड शो और रांची में युवा सम्मेलन में भाग लेंगे. चौहान दोपहर 12 बजे से धनबाद के झरिया के डिगवाडीह स्थित मानस मंदिर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2 बजे से गोड्डा जिले के मोहनपुर चौक से बसुआ चौक तक आयोजित रोड शो में भाग लेंगे. शाम 5 बजे संगम गार्डन, मोरहाबादी, रांची में आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लेंगे.
जमशेदपुर में चुनाव प्रचार करेंगे तेजस्वी सूर्या
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या 22 मई को रांची को रांची और जमशेदपुर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. वे सुबह 11 बजे रांची बिरसा चौक में भाजपा के मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल होंगे. इस मौके पर लोकसभा प्रभारी बालमुकुंद सहाय, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक भानु प्रताप शाही, लोकसभा प्रत्याशी संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे तेजस्वी जमशेदपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर लोकसभा प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा, लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो मौजूद रहेंगे. शाम 4 बजे वे मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन हॉल में आयोजित युवा सम्मेलन सभा में भी हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढ़ें: दुर्गा सोरेन के पुण्यतिथि पर डीएसएस ने की नर नारायण सेवा