पाकुड़: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने व मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया. इस उद्देश्य से पाकुड़ बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वरीय शाखा प्रबंधक थॉमस सोरेन ने पाकुड़ शाखा में एक विशेष अनुष्ठान से #IamVerifiedVoter अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है. इसमें सभी को भाग लेना चाहिए. उन्होंने अपने ग्राहकों को मताधिकार का प्रयोग करने और वोटर हेल्पलाइन के फायदे बताये. इस अवसर पर बैंक बड़ौदा बड़ौदा के श्री शेखर कुमार, प्रभात पॉल मुर्मू और ईशा यादव ने वोटर हेल्पलाइन का उपयोग करने की जानकारी दी. कार्यक्रम में सुश्री दीक्षा कुमारी, विन्नी हेम्ब्रोम और प्रसनजीत मंडल ने कहा कि सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम और विवरण सही मिलने पर हैशटैग#IamVerifiedVoter से सोशल मीडिया में पोस्ट करे. जिससे कि लोग इससे प्रभावित होकर मतदान करे. मौके पर मेघराइ टुडू, जीतलाल टुडू, अजहरुद्दीन, राजीब, गोपी, प्रताप मौजूद थे.