हजारीबाग: 24 मांडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन व्यय संधारण का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यय प्रेक्षक 24 मांडू, अक्षता श्रीनिवास (IRS) ने की. प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को चुनावी प्रक्रिया के दौरान किए जाने वाले व्यय के उचित संधारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. श्रीनिवास ने अभ्यर्थियों को बताया कि चुनावी व्यय का लेखा मिलान सुनिश्चित करने के लिए उन्हें स्वयं या उनके प्राधिकृत चुनाव अभिकर्ता को मूल व्यय पंजी के साथ लेखा जांच दल के समक्ष उपस्थित होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए समुचित व्यय संधारण अत्यंत महत्वपूर्ण है.
अभ्यर्थियों को व्यय संधारण की प्रक्रिया की सभी आवश्यकताओं और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए ताकि चुनावी व्यय का संपूर्ण लेखा जोखा नियमित और सही तरीके से तैयार हो सके.