रांची: लोकसभा चुनाव के दौरान डमी कैंडिडेट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि ऐसे कैंडिडेट की पहचान कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि आयोग के संज्ञान में आया है कि डमी कैंडिडेट के नाम पर दूसरे कैंडिडेट चुनावी खर्च मैनेज करते हैं.
उम्मीदवारों के लिए गाड़ियों का परमिट होगा फूलप्रूफ
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव में उम्मीदवारों के लिए गाड़ियों का परमिट फूलप्रूफ होगा. इसके लिए आयोग ने स्टैंडर्ड फार्मेट बनाया है. यह सात तरह का होगा. इसका डूप्लीकेट बनाना मुश्किल होगा. इसमें कोडिंग और माइक्रो चिप जैसी व्यवस्था होगी. इसे गाड़ी के स्क्रीन पर लगाना अनिवार्य होगा. वहीं गाड़ी बदलने पर परमिट सरेंडर कर नई गाड़ी का परमिट लेना होगा.
पहले दिन एक भी नामांकन नहीं
लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव के लिए झारखंड में चार लोस क्षेत्रों के लिए नामांकन के पहले दिन गुरुवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ. पहले फेज में सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू लोस क्षेत्र में चुनाव होंगे.
क्षेत्रफल के हिसाब से खूंटी दूसरा सबसे बड़ा लोस क्षेत्र
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि क्षेत्रफल के हिसाब से खूंटी दूसरा सबसे बड़ा लोस क्षेत्र है. चतरा सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला लोस क्षेत्र है. वहीं पहले फेज के चुनाव में जिन चार लोस क्षेत्रों में मतदान होगा, उसमें लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. प्रेस वार्ता में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा और ओएसडी गीता चौबे भी मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें: न्याय उलगुलान रैली को लेकर तैयारी पूरी, ग्राउंड मैनेजमेंट कमेटी की लिस्ट जारी