रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान के दिन, भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने चुनाव आयोग में कई महत्वपूर्ण शिकायतें दर्ज कराई हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि मईयां सम्मान योजना के तहत चुनाव के ठीक एक दिन पहले रात को राशि भेजने का कदम गलत है. पार्टी ने चुनाव आयोग से पूछा कि चुनाव से ठीक पहले, इस राशि को किसके आदेश पर भेजा गया, जबकि पहले यह राशि हर महीने की 6 और 7 तारीख को भेजी जाती थी. भाजपा का कहना है कि यह मतदान के दिन के नजदीक किया गया भुगतान चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है और इसे पूरी तरह से अनुचित ठहराया.

महागठबंधन के प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप

इसके अलावा, भाजपा ने महागठबंधन के उम्मीदवारों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. हटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव पर आरोप है कि उनके समर्थक हर बूथ पर उनके फोटोयुक्त पर्चे बांट रहे थे. इस मामले में भी चुनाव आयोग से जांच की मांग की गई है. वहीं, महुआ माजी, जो चुटिया क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी हैं, पर भी चुनाव के दौरान पार्टी का पट्टा पहनकर घूमने का आरोप लगा है. भाजपा ने इस मामले में भी चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

हुसैनाबाद थाना प्रभारी को करें सस्पेंड

भा.ज.पा. के प्रतिनिधिमंडल ने हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई, जिन पर आरोप है कि वह खुलेआम राजद (आरजेडी) के पक्ष में काम कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं को पीट कर बंद कर रहे हैं. इस संबंध में उन्हें तत्काल निलंबित करने की मांग की गई है.

प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

चुनाव आयोग ने इन शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया और अजय नाथ शाहदेव तथा महुआ माजी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं, जबकि बाकी मामलों में जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. भा.ज.पा. के प्रतिनिधिमंडल में सुधीर श्रीवास्तव और पुष्कर तिवारी शामिल थे, जिन्होंने चुनाव आयोग को इन मामलों के बारे में सूचित किया.

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : नक्सलवाद से मुक्त तमाड़ के इस बूथ पर पहली बार मतदान, वोटर्स में गजब का उत्साह

Share.
Exit mobile version