Ranchi : राज्य में लगभग दो साल से अटके नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अदालत को बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग से अप-टू-डेट वोटर लिस्ट प्राप्त नहीं हुई है, जिससे चुनाव की तैयारियों में समस्या आ सकती है. आयोग के अनुसार, जिस वोटर लिस्ट के आधार पर नवंबर 2024 में विधानसभा चुनाव हुआ था, वही लिस्ट राज्य निर्वाचन आयोग को 13 जनवरी को सौंप दी गई थी, और इसे ही अपडेटेड लिस्ट माना जा सकता है.
झारखंड राज्य के 34 नगर निकायों में चुनाव लंबित हैं, जिनमें से 14 में, मई 2020 से चुनाव नहीं हुआ है. इन चुनावों को लेकर दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई चल रही है. बीते साल जनवरी में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से तीन हफ्ते के भीतर चुनाव की अधिसूचना जारी करने को कहा था, लेकिन यह निर्देश अब तक पूरा नहीं किया जा सका है.
राज्य सरकार ने जवाब में बताया कि पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, हालांकि कुछ जिलों में ‘ट्रिपल टेस्ट’ प्रक्रिया शेष है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा. वहीं, राज्य सरकार ने OBC उम्मीदवारों को आरक्षण देने के लिए सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक सर्वेक्षण की प्रक्रिया पूरी नहीं की, जिसके कारण चुनाव प्रक्रिया में और देरी हो रही है.
अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से वोटर लिस्ट के आधार पर चुनाव कराने की संभावना जताई जा रही है, और इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी.
Also Read : हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फायरिंग, दरगाह में मंदिर होने का किया था दावा
Also Read : महाकुंभ में फिर लगी आ’ग, दो गाड़ियां जलीं
Also Read : गम्हरिया बाजार में लगी आ’ग, लाखों का नुकसान
Also Read : 50 हजार का ईनामी नईम मुठभेड़ में ढेर, 5 लोगों की ह’त्या में था वांटेड
Also Read : IPS की स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की टक्कर में जख्मी ड्राइवर की मौत… देखें CCTV फुटेज
Also Read : ओरमांझी में कांड करने वाला TSPC का एरिया कमांडर सहित दो धराये, SSP बोले… देखें क्या
Also Read : INDvsENG T20 : भारत का विस्फोटक बल्लेबाज चोटिल, आज है इंग्लैंड के साथ दूसरा T20I
Also Read : “विकसित भारत@2047” के विजन को साकार करने में विश्वविद्यालय की अहम भूमिका : राज्यपाल