JoharLive Team
- विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
रांची । झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, सचिव अरविंद आनंद ने झारखंड के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के पहले दिन राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में स्वच्छ, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा, अपर पुलिस महानिदेशक सह राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी मुरारी लाल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक सीएपीएफ संजय आनंद लाटकर, उपमहानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह एवं कुलदीप द्विवेदी मौजूद थे।