Joharlive Team

नयी दिल्ली । चुनाव आयोग ने गिरिडीह में कांग्रेस के पृर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ सम्बन्धी बयान को लेकर झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि श्री राहुल गांधी के इस बयान को लेकर केंद्रीय महिला अधिकारिता एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उस शिकायत के मद्देनज़र झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आयोग इस बारे में कोई निर्णय लेने की स्तिथि में होगा।

गौरतलब है कि श्री गांधी ने झारखंड में चुनावी सभा में मोदी सरकार के कार्यकाल में बलात्कार की घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा था कि ‘मेक इन इंडिया’ अब ‘रेप इन इंडिया’ हो गया है। उनके इस बयान को लेकर लोकसभा में श्रीमती ईरानी ने काफी हंगामा किया और इसे महिला विरोधी बताया एवं राजनीति से प्रेरित करार देते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की। श्री गांधी ने गत दिनों रामलीला मैदान में अपनी पार्टी की रैली में कहा,“वह मर जायेंगे पर माफी नहीं मांगेंगे। ”

सूत्रों का यह भी कहना है कि अभी राहुल गांधी से कोई जवाब नही मांगा गया है। इसलिए यह कहना गलत है कि उन्हें किसी प्रकार का नोटिस भेजा गया है।

Share.
Exit mobile version