रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. सुप्रियो ने कहा कि चुनाव आयोग और भारत सरकार की अन्य संस्थाएं जेएमएम के प्रचार अभियान को रोकने की कोशिश कर रही हैं और यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है. सुप्रियो ने बताया कि मंगलवार को उनके प्रचार के दौरान कल्पना सोरेन का हेलीकॉप्टर रोका गया था, और आज भी उनके दो हेलीकॉप्टरों के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर उतार दिया गया. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन लगातार अनुरोध करते रहे कि उन्हें उड़ान भरने की अनुमति दी जाए, लेकिन उन्हें एक घंटे की देरी हो गई, जिसे उन्होंने चुनाव आयोग की कार्रवाई के रूप में देखा.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग के चीफ, राजीव कुमार, पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “राजीव कुमार कहते रहते हैं कि सभी दलों को समान अवसर मिलना चाहिए। क्या यह समान अवसर है? या तो आप समान अवसर देने की बात न कहें, या हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करवा दें ताकि वह बोल न सकें. ”

भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि यह सब कुछ केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि “कृपया हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर न करें.” उन्होंने आगे कहा, “आप देख रहे हैं कि किस तरह से राज्य में धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है.  ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर हमारे यहां छापेमारी कर रही है ताकि यह मुद्दा सुर्खियों में बना रहे.”

 

Share.
Exit mobile version